Tuesday, December 17, 2013

एक सपना



दो रास्ते;अंजाना मैं..
चलता रहा..

दो बंदूकें;निशाना मैं..
संभलता रहा..

दो लपटें;परवाना मैं..
जलता रहा..

दो नज़रें;नज़राना मैं..
झलकता रहा...

दो किससे;अफ़साना मैं
बनता रहा.

दो लहरें;किनारा मैं..
मचलता रहा...

दो पैमाने;ज़माना मैं..
छलकता रहा...

एक सपना;करवट मैं..
बदलता रहा..


12.05.2012

No comments:

Post a Comment